आनंद द्विवेदी,
बड़ी मेहनत और सूझबूझ के बाद मध्यप्रदेश सरकार ने शुक्रवार को हैप्पीनेस विभाग का गठन कर दिया। जिसके बाद मध्य प्रदेश देश का ऐसा पहला राज्य है, जहाँ हैप्पीनेस विभाग हो। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वयं इस नए विभाग के मुखिया होंगे।
शिवराज के अनुसार, “हैप्पीनेस विभाग को बनाने का मुख्य मकसद लोगों को रोटी, कपडा और मकान की बुनियादी ज़रूरतों को पूरा करने का है , और समाज में लोगो को सुकून भरी जिंदगी जीने के लिए और भी चीज़ों की ज़रूरत होती है।” हैप्पीनेस विभाग में विशेषज्ञों को लाया जाएगा और उनसे जीवन में खुशियां लाने के लिए सुझावों में अमल किया जाएगा।
शिवराज ने ये भी कहा कि प्रदेश में होने वाले विकास को आर्थिक विकास से मापा जा सकता है, मगर इससे जनता की ख़ुशी को मापना नामुमकिन है। उन्होंने कहा, पद, प्रतिष्ठा, और पैसों से भी ज्यादा एक चीज होती है, जो इंसान की खुश रहने के लिए ज़रूरी होती है।
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश से पहले इस विभाग का गठन भूटान में किया गया था। भूटान दुनिया का सबसे ज्यादा ख़ुशी वाला देश कहा जाता है, जिस तरह अन्य देशों में ग्रोथ रेट मांपा जाता है, भूटान में लोगों की हैप्पीनेस मापी जाती है।