स्पोर्ट्स डेस्क. Australia के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी Shane Warne को लेकर एक बड़ी खबर आई है। Australia के जंगलों में लगी आग से प्रभावित होकर पूर्व खिलाड़ी Shane Warne ने अपने क्रिकेट करियर की सबसे कीमती चीज नीलाम करने का फैसला किया है। Australia ने सोमवार को सिडनी में खेले गए टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड को 279 रन से हराया। मैच के बाद Shane Warne ने Australia के जंगलों में लगी आग पर बात की और इसके लिए फंड जुटाने की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि वे इसके लिए राष्ट्रीय टीम की Baggy Green नीलाम करेंगे। बैगी ग्रीन, Australiai क्रिकेटरों की कैप है। जब कोई क्रिकेटर Australia के लिए अपना पहला मैच खेलता है, तब उसे यह कैप दी जाती है। Australiai क्रिकेटर इस कैप को अपने करियर की सबसे कीमती चीज मानते हैं।
Shane Warne के बैगी कैप के महत्व का पता इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने इसे अपने टेस्ट करियर के दौरान सभी 145 टेस्ट मैचों में पहना। नीलामी साइट के अनुसार, जुटाए गए सभी फंड की राशि को ऑस्ट्रेलियन रेड क्रॉस आपदा राहत पुर्नवास फंड को दिया जाएगा।
Shane Warne ने कहा, जंगलों में लगी भयावह आग ने हम सबको सभी तरह से झकझोर दिया है। आग के कारण कई जिंदगियां चली गईं। घर जलकर खाक हो गए और 50 करोड़ से ज्यादा जानवर भी मारे गए। हम दैनिक आधार पर पीड़ितों की मदद करने और अपना योगदान देने के तरीके खोज रहे हैं। इसी वजह से मैंने अपनी प्यारी ‘बैगी ग्रीन कैप’ को नीलाम करने का फैसला किया है।