शक्ति कपूर बने किन्नर, की ट्रान्सजेंडर समुदाय की पैरवी

shakti-kapoor-banerjee-transgender-community-lobbying

कोमल झा|Navpravah.com

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर शक्ति कपूर शक्ति को कॉमिक टाइमिंग और नेगेटिव रोल के लिए तो खूब जाना जाता है। इस बार अपनी आने वाली फिल्म “रक्त धार” में वह एक नए किरदार में नजर आएंगे। इस फिल्म में शक्ति कपूर ने किन्नर के किरदार को प्ले किया है। ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए एक दिन विश्व बेहतर होगा और समान अधिकार देने वाला बन जाएगा। ‘रक्तधार’ प्रेम, राजनीति, बदला और भारतीय समाज में रहने वाले ट्रांसजेंडरों की ओर नजरिया बदलने की आवश्यकता पर आधारित है।

फिल्म के विषय के बारे में पूछे जाने पर शक्ति ने कहा, “मेरा मानना है कि छोटी-छोटी चीजें भी बदलाव को संभव बना सकती हैं। रक्तधार एक बड़े बजट की फिल्म नहीं है, लेकिन मुझे यकीन है कि हम जिस संदेश को देने की कोशिश कर रहे हैं लोग उसे समझेंगे और स्वीकार करेंगे। मैं आशा करता हूं कि लोग अपने नजरिए में बदलाव लाएंगे और उन्हें (ट्रांसजेंडर को) समान निगाह से देखेंगे।

निर्देशक अजीत वर्मा ने कहा कि अगर फिल्म ट्रंसजेंडरों के प्रति समाज के नजरियो में कुछ बदलाव लाती है तो वह इसे फिल्म की सफलता समझेंगे “यह फिल्म  ऐसे मुद्दे पर आधारित है,  जिसके बारे में कोई बात नहीं करता है, हमारे समाज में चुनौतीपूर्ण चेहरे को इस फिल्म के माध्यम से आगे रखा गया है।

आज भी आधुनिक दुनिया में, हमारे देश में वे इतनी सारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हैं । वे हमारे समाज का एक हिस्सा हैं और उनके जीवन को शांतिपूर्वक रहने का अधिकार है” और हम लोग बस अब यह करने की कोशिश कर रहे हैं कि यह सिलसिला जो हमारे समाज में लंबे समय से चला आ रहा है वो जल्द ही ख़त्म हो जाये। आगे न चले, अगर हम यह करने में सफल होते हैं, तो हम मानेंगे कि रक्तधार सफल रही है।”

फिल्म के इक प्रेस इवेंट में शक्ति कपूर पूरी तरह से अपने किरदार में नजर आए थे। उन्होंने महिलाओं के कपडे पहन रखे थे। और उनके हावभाव भी किन्नरों वाले ही थे। आपको बता दें कि इस फिल्म में बिग बॉस फेम के एजाज खान भी काम कर रहे हैं। मुकेश ऋषि, शाहबाज़ खान, दीपशिखा नागपाल, मनीष खन्ना और अर्चिता बनर्जी, ये सब भी फिल्म में नज़र आएंगे।

अजित वर्मा ने इस फिल्म में निर्देशन किया गया है, धनंजय धवन पाटिल और राजन गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित। बैनर चित्रा फिल्म्स के तहत और 6 अक्तूबर, 2017 से सिनेमा घरो में रिलीज़ हो रही है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.