श्रीनगर में फियादीन हमला, एक आतंकवादी मरा, तीन जवान घायल

fidayeen-assault-in-srinagar-one-militant-dead-three-jawans-injured

अनुज हनुमत|Navpravah.com

जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर हवाई अड्डे के पास सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक शिविर पर आज तड़के फिदायीन हमला हुअा जिसमें एक आतंकवादी मारा गया तथा तीन जवान घायल हो गए।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि हवाई अड्डे पर आवागमन रोक दिया गया है।

उन्होंने कहा कि 11 बजे सुरक्षा हालात की समीक्षा की जायेगी उसके बाद हवाई अड्डे पर परिचालन की अनुमति का निर्णय लिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।

आतंकवादियों ने तड़के 4.30 बजे के करीब बीएसएफ कैंप में घुसने की कोशिश की। आतंकवादी गतिविधि का पता चलते ही जवानों ने फायरिंग की।बीएसएफ जवानों ने मोर्चा पूरी तरह संभाल लिया है। फिलहाल मुठभेड़ जारी है।

पुलिस आईजी मुनीर खान ने हमारे एएनएस को बताया कि गोलीबारी की आवाज सुनने के बाद हुमहाना जिले में संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिली है।

हमले के बाद श्रीनगर हाईवे और एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। उड़ाने भी रद्द कर दी गई हैं। हाईवे से गुजरने वाली गाडि़यों के आने जाने पर रोक लगा दी गई है। इसके अलावा आसपास इलाके की छानबीन की जा रही है। बताया जा रहा है कि बीएसएफ के कैंप पर यह आतंकी हमला सुबह साढ़े चार बजे के आसपा हुआ है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.