भारत अभी तक चार मैच खेल चुका है जिसमें दो में जीत और दो मैच में हार का सामना करना पड़ा है। भारत को नीदरलैंड और जर्मनी की टीम ने 2-1 से हराया। भारत ने अर्जेंटीना को 2-1 से हराया था और आयरलैंड की टीम को 3-2 से हराया था। इस प्रकार भारत के टोटल 6 अंक हैं। इस ग्रुप में टॉप पर नीदरलैंड की टीम 12 अंकों के साथ है। 9 अंकों के साथ जर्मनी की टीम दूसरे स्थान पर है। 6 अंकों के साथ ग्रुप बी में भारतीय टीम तीसरे नंबर पर पहुंच गयी है।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार के मैच में भारतीय टीम को मैच वापसी के लिए पांच अवसर मिले, लेकिन भारत इसका लाभ नहीं उठा पाया और उसे शिकस्त का सामना करना पड़ा। इसके बावजूद भारतीय पुरुष हॉकी टीम को पूरे 36 साल बाद क्वार्टर फाइनल में जाने का सुअवसर मिला है। इसलिए सारे देश को उनसे यही उम्मीद है कि वे अपनी गलतियां न दोहराते हुए रियो ओलंपिक में जीत का परचम लहरायें।