खान ने बुधवार को एक टीवी चैनल से बात करते हुए कहा, “मैं उरी हमले की निंदा करता हूं। हालांकि, मैं अन्यों के बारे में नहीं जानता।” जब उनसे पूछा गया कि अन्य पाकिस्तानी कलाकार इस मुद्दे पर चुप्पी क्यों साधे हुए हैं,तो उन्होंने कहा, “बाकी कलाकारों ने उरी हमले की निंदा इसलिए नहीं की होगी कि उन्हें किसी का डर होगा।” हालांकि, अन्य कलाकारों की ओर से भी सफाई देते हुए खान ने कहा कि वे भले बोलें ना, पर वे भी आतंक के बारे में मेरा जैसा ही सोचते होंगे।”
गौरतलब है कि उरी सेक्टर में 18 सितंबर को आर्मी कैंप पर हुए आतंकी हमले में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए थे। इस हमले के बाद भारत में पाकिस्तानी कलाकारों को काम नहीं करने देने का मामला बेहद गंभीर हो गया क्योंकि किसी भी पाकिस्तानी कलाकार ने उरी हमले को गलत ठहराने का साहस नहीं जुटाया। भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे इस तनाव के बीच पिछले सप्ताह बेंगलुरू में होने वाला शफाक़त अली का कॉन्सर्ट भी रद्द कर दिया गया था।