शिखा पाण्डेय,
सऊदी अरब में जिन कामगारों की नौकरी जा चुकी है और जिन्हें अब तक हिसाब नहीं मिला है, उनसे सरकार ने तत्काल भारत लौट आने की अपील की है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि भुगतान नहीं किए गए बकाए का दावा दायर करें और तत्काल स्वदेश लौट आएं। उन्होंने कहा कि सभी के वापस आने का खर्च सरकार वहन करेगी।
सुषमा स्वराज ने सऊदी अरब में उन कामगारों से अपील किया, जो वहाँ कंपनियों के बंद होने के चलते निकाल दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जनरल वीके सिंह भारतीयों की समस्या को निपटाने के लिए सऊदी अरब गए हैं। उन्होंने कहा कि हमारी पूरी कोशिश है कि यथाशीघ्र सारे मामले सुलझा लिए जाएं। हम प्रक्रिया में लगे हैं। उन्होंने कामगारों को सलाह दी कि सभी अपने क्लेम दर्ज कराकर भारत लौट आएं।
सुषमा स्वराज ने कहा कि सऊदी सरकार से हमारी बातचीत चल रही है। जब भी मामले का निपटारा हो जाएगा, उन्हें पूरा हिसाब सऊदी सरकार दे देगी। स्वराज ने कहा कि दावे के निपटारे में अधिक समय लग सकता है। फिलहाल लंबे समय तक सऊदी में रहकर इंतज़ार करने का कोई मतलब नहीं है। इसलिए वे तत्काल भारत की ओर रुख करें। कामगार खर्चे की चिंता न मारें। सरकार स्वयं सभी के आने के खर्चे वहन करेगी।