आज देश भर के सभी बैंकों को आम जनता के लिए बंद रखा गया था और आज और कल, अर्थात 9 व 10 नवंबर को सभी एटीएम भी बंद रहेंगे ऐसी घोषणा कल रात ही प्रधानमंत्री मोदी द्वारा कर दी गई थी। कल रात प्रधानमंत्री मोदी ने घोषणा की थी कि 8 नवंबर की मध्यरात्रि से सभी 500 रुपये व 1000 रुपये के नोट अमान्य होंगे।
सभी बैंकों ने भी इस अचानक हुए बदलाव से कल से बैंकों में उमड़ने वाली जनता की भीड़ को काबू करने के लिए कमर कस ली है। इस बीच आम जनता में 500 व 1000 के नोट बदलने के लिए मची अफरातफरी और भागदौड़ को देखते हुए, किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को संभालने के लिए पंजाब, हरियाणा व चंडीगढ़ के बैंकों में पुलिस की तैनाती भी की गई है।
इसके अतिरिक्त आम जन की परेशानियां काम करने के लिए बैंकों में अतिरिक्त काउंटर्स भी खोले जाएंगे। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ” हम पैसों के लेन देन के लिए अपने हर ब्रांच में 2 अतिरिक्त काउंटर सेट करेंगे।” ग्राहकों की असुविधा काम करने के लिए तमाम बैंको में अतिरिक्त कर्मचारी भी तैनात किए जाएंगे।
एटीएम मशीनों में शुरुवाती दिनों में नोटों की कमी हो जाने का अंदाज़ा लगाते हुए मशीनों को रिफिल करने की फ्रीक्वेंसी भी बढ़ाये जाने का निर्णय बैंकों द्वारा लिया गया है ताकि लोग अपनी सुविधानुसार नकद राशि निकाल सकें।