अब्दुल फ़हद,
आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ का पोस्टर रिलीज किया गया है। फिल्म के पोस्टर लांच पर आमिर खान ने मीडिया से खुलकर बातें की और कई अफवाहों को दूर किया। सलमान खान की सुल्तान से टक्कर हो या शाहरुख़ से दोस्ती में खटपट, आमिर ने सभी मुद्दे पर स्पष्ट राय रखी। सलमान खान के रेप कमेंट कंट्रोवर्सी पर आमिर ने साफ कहा- सलमान खान का यह बयान काफी असंवेदनशील था, जिसके बाद एक बार फिर मीडिया में रेप रिमार्क मामला छा गया।
आमिर ने दंगल की टाइटल के लिए सलमान खान को क्रेडिट दिया। आमिर से जब सलमान- शाहरूख की दोस्ती पर सवाल किया गया तो उन्होंने हंसते हुए कहा- ऐसा थोड़ी है कि वह मेरा दोस्त है, तो किसी और से दोस्ती नहीं कर सकता।
मुझे सलमान-शाहरूख को साथ देखकर काफी अच्छा लगता है। इतना ही नहीं, बल्कि इसके बाद आमिर ने दोनों खान की तारीफ करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि शाहरूख- सलमान मुझसे कहीं ज्यादा बड़े स्टार है। जब भी शाहरूख या सलमान किसी कमरे में आते हैं तो लगता है कि स्टार ने एंट्री ली है, जबकि मुझमें वह क्वालिटी ही नहीं है।









