एंटरटेनमेंट डेस्क,
अभिनेता आमिर खान ने सलमान खान के ‘रेप’ वाले बयान को असंवेदनशील और दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। अपनी फिल्म ‘दंगल’ के प्रमोशन के दौरान आमिर ने कहा, “जिस वक्त सलमान ने यह बयान दिया तब मैं वहां नहीं था। मैं सिर्फ मीडिया रिपोर्ट्स को पढ़ रहा हूं, जिसमें सलमान का नाम लेते हुए लिखा गया है कि उन्होंने रेप पीड़ित महिला से अपनी तुलना की है। मेरे अनुसार से ऐसा बयान असंवेदनशील और दुर्भाग्यपूर्ण है।”
रेप रिमार्क वाले मामले में जब आमिर से पूछा गया कि क्या वह सलमान को कोई सलाह देना चाहेंगे? तो उन्होंने कहा, “मैं उन्हें सलाह देने वाला कौन होता हूं?” गौरतलब है सलमान खान ने एक इंटरव्यू में अपनी आने वाली फिल्म ‘सुल्तान’ को लेकर दिए साक्षात्कार में कहा था कि शूटिंग के दौरान जब वे रिंग से बाहर निकलते थे तो उन्हें रेप का शिकार हुई महिला की तरह महसूस होता था, क्योंकि वे सीधे नहीं चल पाते थे।
बता दें कि उनके मित्र और सुपरस्टार शाहरूख खान से इस विषय में पूछे जाने पर कहा था,”पिछले कुछ साल में मैंने पाया कि मैंने खुद बहुत सारी अनुचित टिप्पणियां की हैं। मुझे नहीं लगता कि मैं किसी और की टिप्पणी पर कोई फैसला दे सकता हूं।”
इसके अलावा जहां सिने जगत की अनुराग कश्यप, जोया अख्तर और सोना महापात्र जैसी कई मशहूर हस्तियों ने सलमान के बयान की अलोचना की, वहीं अरबाज खान, सोनू सूद और सुभाष घई जैसे लोगों ने सलमान का बचाव किया।