कोमल झा| Navpravah.com
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान सब के दिल में एक हीरो की पहचान बना चुके है लेकिन इस बार वो नेगेटिव रोल में नज़र आएंगे.जी हां रेस 3 में सलमान खान पहली बार निगेटिव किरदार निभाने जा रहे हैं. लेकिन अब ये तय हो चुका है. हलाकि सलमान खान इस तरह का रोल नहीं निभाना चाहते थे. बहुत समय पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि वो विलेन का रोल कभी नहीं करेंगे क्योंकि लोग उन्हें हमेशा से हीरो समझते हैं.लेकिन रेस 3 का किरदार उन्हें निगेटिव होने के बावजूद बहुत कूल लगा और वो इसे मना नहीं कर पाए. ने काफी समय पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि वो विलेन का रोल कभी नहीं करेंगे क्योंकि लोग उन्हें हमेशा से हीरो समझते हैं.

हालांकि नवप्रवाह इस खबर की पुष्टि नहीं करता है. यह पहली बार होगा कि जब सलमान इस तरह का कोई किरदार निभाते स्क्रीन पे नजर आएंगे। उनका लुक बेहद स्टाइलिश होगा और वह काफी सारी ऐसी चीजें करेंगे जो उन्होंने अब तक किसी भी फिल्म में नहीं किया हैं. फिल्म रेस की अब तक की दो कड़ियों में किसी विलेन को ही हीरो की तरह पेश किया गया है और बहुत संभव है कि इस बार यह जिम्मेदारी सलमान संभालें. फिल्म रेस और रेस-2 में सैफ अली खान ने यह रोल प्ले किया था. सलमान इससे पहले किक और दबंग में इससे मिलते जुलते किरदार करते रहे हैं, और बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस का इतिहास कहता है कि सलमान जब भी निगेटिव रोल में पर्दे पर आए हैं, दर्शकों ने उन्हें खूब प्यार दिया है. अब देखना यह होगा कि सलमान के इस फिल्म में काम करने को लेकर आधिकारिक घोषणा कब होती है.










