सलमान ने पाकिस्तान में आर्मी द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक की प्रशंसा की। सलमान ने कहा,” आतंकवादी थे ना, सही एक्शन लिया गया।”। लेकिन पाकिस्तानी कलाकारों का पक्ष लेते हुए उन्होंने कहा कि वे कलाकार वीजा मिलने के बाद भारत में काम करने के लिए आते हैं। वे भारत सरकार की मंजूरी से यहां आते हैं। वे कलाकार हैं, आतंकवादी नहीं।
गौरतलब है कि 18 सितंबर को हुए उरी अटैक के मद्देनज़र इंडियन मोशन्स पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन ने भी पाकिस्तानी कलाकारों को इंडस्ट्री में प्रतिबंधित करने के लिए एक प्रस्ताव पारित किया है। उन्होंने इस बात की भी घोषणा की कि वे पाकिस्तानी कलाकारों की आगामी बॉलीवुड फिल्में ‘ऐ दिल है मुश्किल’ व ‘रईस’ रिलीज़ नहीं होने देंगे। आज सुबह एक अन्य फिल्म समूह ने भी पाकिस्तानी कलाकारों को प्रतिबंधित कर दिया। इससे पहले फिल्म निर्माता करण जौहर सहित कई दिग्गज हस्तियां इस विषय में अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं।