कुछ लोग मेरी बातों का गलत मतलब निकालते हैं -सलमान ख़ान

अमित द्विवेदी,
सलमान खान हाल ही में दिए विवादित बयान को लेकर काफी आलोचना के शिकार हुए लेकिन इसके बावजूद वो अपनी गलती स्वीकारने को राज़ी नहीं हैं। बलात्कार वाले बयान पर विवाद होने के बाद पहली बार सलमान खान ने चुप्पी तोड़ी भी तो बस ये कहा कि उन्हें कम बोलना चाहिए। सलमान ने अपनी गलती मानने की बजाय उलट विरोधियों पर ही आरोप लगा दिया है कि लोग उनके बयान का गलत मतलब निकाल लेते हैं।

इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) में भाग लेने गए सलमान ने अपने संबोधन में मज़ाकिया लहजे में कहा कि उन्हें कम बोलना चाहिए, क्योंकि इन दिनों वह जो कहते हैं उसकी गलत व्याख्या की जाती है। आईआईएफए अवार्ड समारोह को संबोधित करते वक्त सलमान ने कहा, “मैं ज्यादा समय नहीं लूंगा क्योंकि इन दिनों मैं जितना कम बोलूं ठीक रहेगा।”

उल्लेखनीय है कि सलमान खान ने एक साक्षात्कार में अपनी आने वाली फिल्म सुल्तान की शूटिंग के दौरान होने वाली थकान को रेप पीड़िता के साथ जोड़कर बताया था, जिसके बाद विवाद हो गया और उन्होंने चुप्पी साध ली थी। उनकी बलात्कार वाली टिप्पणी को लेकर कई राजनीतिक दलों और राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) द्वारा सार्वजनिक माफी मांगे जाने की उनसे मांग किए जाने के बावजूद, अभिनेता ने अभी तक माफी नहीं मांगी है। सलमान की इस गलती पर विवाद बढ़ने पर पिता सलीम खान ने सामने आकर माफी मांगी पर सलमान ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

सलमान के बयान पर गुस्साई शिवसेना ने निर्देशकों और दर्शकों से सलमान का तब तक बहिष्कार करने को कहा है, जब तक कि वह अपने इस बयान के लिए बेशर्त माफी नहीं मांग लेते हैं। शिवसेना ने कहा कि यह शर्म की बात है कि 50 वर्षीय एक व्यक्ति अपनी गलती स्वीकार नहीं कर सकता और उसके 80 वर्षीय पिता को उसके बचाव में आगे आना पड़ रहा है। इस बीच महाराष्ट्र में विपक्षी दलों ने सलमान के बयान पर मिलीजुली प्रतिक्रिया दी है।

कांग्रेस सांसद हुसैन दलवई ने कहा, “सलमान खान जोश में बोलते समय अपने दिमाग का प्रयोग नहीं करते और गलत बयान देते रहते हैं। उनका यह बयान महिलाओं का अपमान है। लेकिन जब उनके पिता, जो कि एक सम्मानजनक हस्ती हैं, ने माफी मांग ली है, इसलिए इस मामले को अब और बढ़ाना नहीं चाहिए।” इसके अतिरिक्त जहाँ सलमान का परिवार उनके बचाव में खड़ा है, वहीं खुद बॉलीवुड से भी सलमान के बयान पर कई दिग्गज हस्तियों ने दुःख जताया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.