शिखा पाण्डेय,
गुजरात के विधायक दल की बैठक में शुक्रवार को विजय रूपानी को नेता चुन लिया गया। अब राज्य के अगले मुख्यमंत्री रूपानी होंगे। नितिन पटेल को उप मुख्यमंत्री के रूप में चुना गया। अटकलें थीं कि पटेल ही सीएम बनेंगे लेकिन विधायक दल की बैठक में रूपानी के नाम पर मुहर लगी।
रूपानी राजकोट के जैन समुदाय के हैं। खबर है कि रूपानी मोदी के बेहद करीब हैं। इसलिए उन्हें मौके का फायदा मिला। पिछले कई महीने से ये चर्चा थी कि नितिन ही मुख्यमंत्री पद के पहले दावेदार हैं, लेकिन विधायक दल ने रूपानी पर ही भरोसा जताया।
भाजपा का यह निर्णय आगामी चुनाव को लेकर भी हो सकता है। क्योंकि राज्य में चुनाव को ज़्यादा वक़्त नहीं है। ऐसे में भाजपा किसी भी तरह की गलती नहीं कर सकती। पटेल पर चर्चा इसलिए भी थी कि पिछले कुछ समय से पाटीदार समाज राज्य सरकार से नाराज़ है।