अब्दुल फ़हद,
रियो ओलिंपिक शुरू होने से पहले भारत को एक और बड़ा झटका लगा। पहलवान नर सिंह यादव के डोप टेस्ट में फेल होने के बाद अब गोला फेंक (शॉट पुट) खिलाड़ी इंद्रजीत सिंह भी डोप टैस्ट में फेल हो गए हैं।
एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष एजे सुमारीवाला ने इस पर कोई भी बयान देने से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि अभी इस बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। सूत्रों के मुताबिक कई खिलाड़ी के सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें इंद्रजीत का भी सैंपल पाया गया हैं।
इस मामले को लेकर नाडा का कहना है कि प्राइवेसी प्रोटोकॉल से बंधे होने के कारण, जब तक प्रक्रिया एक विशेष स्तर तक नहीं पहुंचती, किसी भी खिलाड़ी की निजता का सम्मान किया जाना चाहिए।
बता दें कि इससे पहले 74 किलो फ्रीस्टाइल पहलवान नरसिंह यादव नाडा द्वारा कराए गए डोप टेस्ट में नाकाम रहे, जिससे रियो ओलिंपिक में उनकी भागीदारी भी खतरे में पड़ गई है।