अब्दुल फ़हद,
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का एक और पुतला लंदन के मैडम तुसाद संग्रहालय में लगाया जाएगा। मैडम तुसाद संग्रहालय में वर्ष 2000 में अमिताभ का मोम का पुतला लगाया गया था। अब करीब 16 वर्ष बाद मैडम तुसाद संग्रहालय का मैनेजमेंट बच्चन के पुतले के लुक को बदलना चाहता है, जिसके लिए जरूरी तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं।
अमिताभ के मोम के पुतले को बदलकर उनका दूसरा पुतला मैडम तुसाद में लगाया जाएगा। बताया जा रहा है कि अमिताभ के इस नए पुतले में अमिताभ वर्तमान लुक में नजर आएंगे।
इस मामले में जब अभिनेता अमिताभ से पूछा गया तो उन्होंने कहा, “मैं उस समय फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ की शूटिंग कर रहा था, इसलिए करीब करीब वैसा ही लुक था मेरे पुतले का है। इस बार मैनेजमेंट ने हमसे संपर्क किया। हमारा नाप लेकर गए हैं। इस बार पुतले का लुक बदला हुआ होगा।
ये पहली बार हैं जब मैडम तुसाद संग्रहालय में किसी भारतीय का दूसरी बार पुतला लगाया जा रहा हो।