Realme का बड़ा धमाका, Snapdragon 720G चिपसेट के साथ लांच करेगी ये स्मार्टफोन

टेक डेस्क. स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme भारतीय बाजार में बड़ा धमाका करने जा रही है। Realme कंपनी भारतीय बाजार में अपने अपकमिंग स्मार्टफोन में Snapdragon 720G चिपसेट का इस्तेमाल करेगी। बताया जा रहा है कंपनी Realme 5i लांच करने के बाद अब Realme 6 पर काम कर रही है इसमें Snapdragon 720G चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। Realme 6 की चर्चाओं के बीच एक नई रिपोर्ट सामने आई है जिसमें Realme 6i से जुड़ा खुलासा किया गया है। उम्मीद है कि ये फोन जल्द ही बाजार में दस्तक दे सकता है।

रिपोर्ट के अनुसार Realme 6i स्मार्टफोन NBTC सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर RMX2040 के मॉडल नंबर के साथ स्पॉट किया गया है, हालांकि इसमें फोन के फीचर या डिजाइन से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन उम्मीद है कि इसमें कई नए व अपग्रेडेड फीचर्स का इस्तेमाल किया जाएगा।

आपको बता दें, कंपनी पिछले दिनों भारत में Realme 5i को Launch किया था, इसकी कीमत 8,999 रुपये है। इस स्मार्टफोन की मुख्य यूएसबी इसमें उपयोग की गई 5,000एमएएच की बैटरी है जो कि फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है, इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1600 x 720 पिक्सल है। एंड्राइड 9 पर आधारित यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 655 चिपसेट से लैस है।

कैमरा की बात करें तो Realme 5i में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 12MP का प्राइमरी सेंसर है और इसमें Sony IMX386 सेंसर का उपयोग किया गया है। वहीं 8MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर, 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो लेंस दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए Realme 5i में 4G VoLTE सपोर्ट के अलावा ड्यूल सिम स्लॉट, Wi-Fi, जीपीएस, ब्लूटूथ, माइक्रोयूएसबी और 3.5mm ऑडियो जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सिक्योरिटी के लिए फोन में फिंगप्रिंट सेंसर भी मौजूद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.