महिला दिवस: राष्ट्रीय कवि संगम, अवध प्रान्त ने किया नारियों को सम्मानित

एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com

लखनऊ| राष्ट्रीय कवि संगम ,अवध प्रांत के तत्वावधान में दिनांक 08/03/2019 को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर श्री जगदीश मित्तल (राष्ट्रीय अध्यक्ष) जी के मुख्य आतिथ्य एवं डॉ रंगनाथ मिश्र “सत्य”जी की अध्यक्षता में महिला सम्मान समारोह एवं वृहद् काव्यगोष्ठी का आयोजन “पटेल संस्थान” निकट पिकनिक स्पॉट खुर्रम नगर लखनऊ में किया गया।

कार्यक्रम के अतिविशिष्ट अतिथि श्री कमलेश मौर्य ‘मृदु’ जी व विशिष्ट अतिथियों में श्री अनिल अमल जी , श्री शिव कुमार व्यास जी ,श्री अनंत पांडेय जी व श्री प्रदीप मिश्रा जी रहे।

कार्यक्रम में डॉ अनीता श्रीवास्तव जी एवं महिमा तिवारी जी को “नारी गौरव सम्मान” व “दिव्य सृजन सम्मान” से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संयोजन प्रियंका राय “ओमनंदिनी” ने व सफल संचालन मनु बौछार ने किया। काव्यपाठ करने वाले साथी कवियों में श्री विनय बाजपेयी जी, डॉ योगेश जी,डॉ सुमन सुरभि जी, संदीप सिंह सरस जी,चेतराम अज्ञानी जी, अजय प्रधान जी,प्रदीप महाजन जी, डॉ शर्मेश शर्मा जी,प्रांजल राय जी,आनंद रूप द्विवेदी जी,लक्ष्मी शुक्ला जी,सोनी मिश्रा जी, निशा सिंह जी, दीप्ती दीप जी,शिवम अवस्थी जी, कृष्ण गोपाल जी,सुमित भारद्वाज जी, अतुल अवधिया जी, राजेश बादल जी ,कुलदीप शुक्ल जी, मंजुल मंजर जी,मनीष विरल जी,मुकेश मिश्रा जी,दीपक दिवाकर जी,अजय पांडेय जी, संदीप अनुरागी जी,अरुण शर्मा जी,मंजू सक्सेना जी, विजय कुमारी मौर्य जी, सीमा पांडेय जी,योगेश चौहान जी, श्यामल मजूमदार जी,बनवारी लाल मौर्य जी,संजय सांवरा जी ,राम लाल मौर्य जी सहित अन्य कई कवियों का सानिध्य प्राप्त हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.