सौम्या केसरवानी।Navpravah.com
राम रहीम के सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय में पुलिस की तलाशी सुबह से जारी है। डेरा मुख्यालय के पास के बाजारों से ‘गुरमीत राम रहीम’ की प्लास्टिक करेंसी बरामद हुई है। यह शायद पहला मौका है जब किसी धर्मगुरु के साम्राज्य में अपना करेंसी चलता हो।
अभी तक डेरे के भीतर पुलिस ने दो कमरे सील कर दिये हैं। खबरों के मुताबिक दोनों कमरों से कुछ आपत्तिजनक सामान मिला है, जिसके बाद इन दोनों कमरों को सील किया गया। पुलिस ने कंप्यूटर, लैपटॉप और दूसरे उपकरण के साथ भारी मात्रा में नकदी बरामद की है।
डेरा में 3 जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर ट्रॉली भी घुस चुकी है। सर्च ऑपरेशन के दौरान दरवाजे और ताले तोड़ने वालों के साथ कई मैकेनिक भी हैं, ताला तोड़ने के लिए हर टीम में लोहार भी बुलाये गए हैं।
डेरे को 10 हिस्सों में बांट दिया गया है।
बम स्क्वॉड भी मौके पर मौजूद है, इस दौरान डेरा की तरफ से लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की गई। डेरा द्वारा कहा गया कि कानून का पालन करें और शांति बनाये रखें।
डेरा के आस-पास के इलाकों में आज कर्फ्यू में ढील नहीं दी जाएगी, बड़ी संख्या में सेना की टुकड़ियाँ डेरा में मौजूद हैं। तलाशी अभियान बड़ी तेजी से चलाया जा रहा है और इस तलाशी अभियान में डेरे से कई अहम खुलासे हो सकते हैं।