प्रमुख संवाददाता,
केंन्द्रीय मंत्री उमा भारती ने राम मंदिर मामले में भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी को अपना नायक बताते हुए उनकी सराहना की है। उमा भारती ने कहा कि उन्हें स्वामी पर पूरा विश्वास है कि अयोध्या में राम मंदिर का काम इस वर्ष के आखिर तक शुरू हो जाएगा।
पीटीआई के साथ साक्षात्कार में भारती ने कहा,” मैं स्वामी का बहुत अधिक सम्मान करती हूँ। वे मेरे नायक हैं। वे जो कहते हैं, उस पर मुझे विश्वास है।” किसी समय राम मंदिर आंदोलन की सक्रिय सदस्य रही भारती ने कहा कि लंबे समय से चले आ रहे, इस राम मंदिर विवाद का अब सार्थक समाधान हो जाना चाहिए।
भारती ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में खुद को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने की संभावना को खारिज किया, लेकिन विश्वास जताया कि अमित शाह की अगुवाई में भाजपा राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण इस राज्य में अपनी सरकार बनाने में सक्षम होगी।
आपको बता दें कि उमा भारती का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब पार्टी नेतृत्व राम मंदिर से जुड़े प्रश्नों से बच रही है और लगातार इस बात का भरोसा दिलाने की कोशिश कर रही है कि उत्तर प्रदेश में पार्टी विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी।