अमित द्विवेदी,
सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से ही भारत में इस ऑपरेशन का श्रेय ही लिया दिया जा रहा है। रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर इसके पहले सर्जिकल स्ट्राइक का श्रेय पीएम मोदी और देश की 127 करोड़ जनता को दे चुके हैं। इस बार निरमा विश्वविद्यालय के एक कार्यक्रम में रक्षामंत्री पर्रिकर ने इसका श्रेय आरएसएस को दे डाला। उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक आरएसएस से मिली शिक्षा की बदौलत संभव हो पाया है।
निरमा यूनिवर्सिटी और रक्षा मंत्रालय के एक संयुक्त कार्यक्रम में रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा पीएम नरेंद्र मोदी महात्मा गांधी की धरती से हैं और मैं गोवा से। इसीलिए शायद यह आरएसएस की बेसिक शिक्षा से ही मुमकिन हुआ कि सर्जिकल स्ट्राइक की गई।
रक्षामंत्री के इस बयान के बयान के बाद अन्य पार्टियों की भी बयानबाज़ी शुरू हो गई। कांग्रेस के प्रवक्ता संजय झा ने एक निजी चैनल से कहा कि हम पहले ही बता चुके हैं कि इस सरकार के सभी बड़े फैसले नागपुर से लिए जाते हैं। उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री आज सार्वजनिक तौर से बता रहे हैं कि आरएसएस ही भारत की सरकार को चला रहा है, जहां पर मोदी कठपुतली की तरह हैं। इस मामले पर संघ विचारक राकेश सिन्हा ने कहा कि आरएसएस से स्वयंसेवक प्रभावित होते हैं, संघ स्वयंसेवकों को अपने विचार से प्रभावित करता है।
गौरतलब है कि उरी आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया था। इस ऑपरेशन में भारतीय सेना ने 50 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया था। जिसके बाद से देश में सर्जिकल स्ट्राइक पर ही बयानबाज़ी शुरू हो गई।