सौम्या केसरवानी । Navpravah.com
गृहमंत्री एवं लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह चार दिवसीय दौरे पर 17 अगस्त को अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ पहुंचेगे। भारतीय जनता पार्टी, लखनऊ महानगर के अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह 17 अगस्त को दोपहर 2 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेगे जहां पर महानगर इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत किया जायेगा।
राजनाथ सिंह एयरपोर्ट से सीधे 3:00 बजे स्मृति उपवन जायेंगे, जहां पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा फसली ऋण मोचन योजना के प्रमाण पत्र के वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ करेंगे, उसके बाद अपने आवास 4 कालीदास मार्ग आयेंगे।
18 अगस्त को दोपहर 12:30 बजे पार्टी कार्यकर्ताओं से भेंट तथा दोपहर 4:00 बजे लखनऊ विधायकों/मंत्रियों से के साथ बैठक अपने आवास 4 कालीदा मार्ग पर करेंगे। सायं 6:00 बजे अगस्त क्रांति 75वीं वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में राजनाथ सिंह कन्वेंशन सेंटर चौक जायेंगे।
सायं 7:30 बजे मध्य विधानसभा के बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचेगे, 19 अगस्त को प्रातः 9:30 बजे से प्रतिनिधि मण्डल व पार्टी कार्यकर्ताओं से अपने आवास पर भेंट करेंगे। प्रातः 11:30 बजे आरएलबी स्कूल सेक्टर 14 इन्दिरानगर लखनऊ में विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ बैठक करेंगे।
सायं 4:30 बजे इन्दिरानगर में सिन्धी काउंसिल आॅफ इण्डिया के कार्यक्रम में जायेंगे उसके बाद सायं 5:30 बजे बाल्मीकि पार्क पेपरमिल कालोनी में बाल्मीकि समाज के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।
फिर 20 अगस्त को प्रातः 11:00 बजे एन.आई.ए. नये परिसर का उद्घाटन करेंगे उसके पश्चात गृहमंत्री जी 12:30 बजे अमौस एयरपोर्ट से दिल्ली के लिये रवाना होंगे।