एनपी न्यूज़ नेट्वर्क । Navpravah.com
धौलपुर: राजस्थान के धौलपुर जिले के सरमथुरा थाना इलाके में एक अनियंत्रित जीप ने केलादेवी जा रहे पदयात्रियों को कुचल दिया, जिससे सात यात्रियों की मौत जबकि 12 अन्य घायल हो गए. पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि मरने वालों में तीन पुरूष और चार महिलाएं हैं। हादसे में मारे गए सभी लोग धौलपुर जिले के बाड़ी थाना इलाके में धनोरा रोड के रहने वाले थे. पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि हादसा धौलपुर-जयपुर राजकीय राजमार्ग संख्या 11बी पर आज तड़के तीन बजे हुआ।
पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि हादसा धौलपुर-जयपुर राजकीय राजमार्ग संख्या 11बी पर आज तड़के तीन बजे हुआ। उन्होंने बताया कि केलादेवी माता मंदिर में झांडा चढ़ाने जा रहे यह पदयात्री सरमथुरा कस्बे के आगे एक दुकान पर चाय पीने रुके थे।
घायलों को करौली के अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उनका उपचार जारी है। जहां पांच लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। ये सभी लोग धनोरा रोड बैरा बाग बाड़ी के निवासी है। हादसे को लेकर ग्रामीणों का कहना है कि हादसा सुबह करीब चार बजे हुआ। जानकारी के अनुसार विलोनी स्थित माता मंदिर में दो दर्जन महिलाएं बच्चों के साथ पूजा करने के लिए गई थी, तभी तेज रफ्तार से आ रही एक बोलेरो ने श्रद्धालुओं को कुचल दिया।
तभी करौली की ओर से आ रही एक जीप ने पदयात्रियों को रौंद डाला। हादसे के बाद जीप चालक मौके से भाग निकला। पुलिस सरमथुरा के सरकारी अस्पताल में शवों का पोस्टमार्टम करावा रही है। सिंह के अनुसार मृतकों में मानदेही (35), उमर सिंह (25), ईर देवी (22), रशिम (14), मधु (15), लश्रमण सिंह (30) और धमेंद्र शामिल हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।