एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
रेलवे ने यात्रियों से जुर्माना वसूलने की योजना को फिलहाल अभी टाल दिया है, इसके बाद ट्रेन में यात्रा करने वालों को बड़ी राहत मिलेगी, योजना पर यू-टर्न लेते हुए रेलवे की तरफ से कहा गया कि इस योजना का मकसद यात्रियों के बीच जागरुकता बढ़ाना था।
हाल ही में रेलवे ने तय मात्रा से ज्यादा सामान ले जाने पर जुर्माना लगाने की बात कही थी, करीब 30 साल पुराने इस नियम को रेलवे ने सख्ती से लागू करने का निर्णय लिया था।
रेलवे ने ज्यादा सामान की जांच के लिए 1 जून से छह दिन का अभियान शुरू किया था, रेलवे की तरफ से छह गुना जुर्माना वसूलने के नियम की सोशल मीडिया पर तीखी आलोचना की गई थी।
ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं कि, चुनाव नजदीक होने और सोशल मीडिया पर आलोचना होने के बाद सरकार ने इस पर यू-टर्न लिया है, रेल मंत्रालय के प्रवक्ता राजेश बाजपेयी ने बताया कि इस अभियान के माध्यम से लोगों के बीच जागरुकता लाना था कि ज्यादा सामान लेकर चलने से दूसरे यात्रियों को असुविधा होती है।
इस नियम के तहत यात्रियों को अधिक सामान ले जाने पर निर्धारित राशि से छह गुना अधिक राशि बतौर जुर्माना देने का प्रावधान था, नियमानुसार स्लीपर क्लास और सेकेंड क्लास में आप बिना अतिरिक्त भुगतान किए क्रमश: 40 किलो और 35 किलो सामान तक ले जा सकते हैं।
इससे ज्यादा सामान ले जाना है तो आप पार्सल कार्यालय में अतिरिक्त भुगतान कर 80 किलो और 70 किलो सामान तक ले जा सकते हैं, अतिरिक्त सामान को मालगाड़ी में रखा जाता है।