एनपी न्यूज़ डेस्क|Navpravah.com
भारतीय रेलवे को हमेशा ट्रेनों में साफ-सफाई और बदबू की शिकायत मिलती रहती है। इससे यात्री हमेशा परेशान रहते हैं, इसलिए इस परेशानी से यात्रियों को निजात दिलाने के लिए भारतीय रेलवे ने तरीका निकाला है, रेलवे के कार्यालय एवं ट्रेन अब पाइन और लेमन ग्रास की तरह महकेंगे।
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्रेनों में अजीब गंध और बदबू पर आपत्ति प्रकट की थी जिसके बाद रेलवे बोर्ड ने बदबू-कीटाणुनाशक बदलने का फैसला किया है। 5 अक्टूबर को जारी परिपत्र में रेलवे बोर्ड ने कहा है कि रेल मंत्री ने रेलवे कार्यालयों और ट्रेनों में अच्छी गंध वाले कीटाणुनाशकों के इस्तेमाल पर बल दिया है और अब ट्रेन के डिब्बों को जल्द ही बदबू से छुटकारा मिलेगा।
परिपत्र में कहा गया है, रेल मंत्री ने 11 सितंबर और 3 अक्टूबर, 2017 को हुई बैठकों में इस बात पर तर्क-वितर्क किया कि रेलवे कार्यालयों और ट्रेनों में फिलहाल फिनोलिक जैसे जिस कीटनाशक द्रव्य इस्तेमाल किया जाता है, उससे अजीब बदबू आती है, ऐसे में उसके स्थान पर अब अच्छे गंध वाले कीटनाशकों का इस्तेमाल किया जाए, ताकि यात्रियों की दिक्कत न हो।
बोर्ड ने कहा है कि उसने तय किया है कि रेलवे परिसरों या ट्रेनों में जहां भी कीटनाशक की जरूरत है वहां वैकल्पिक प्रकार के कीटनाशक खरीदे जाएं और पाइन, लेमन ग्रास या किसी अन्य अच्छे गंध वाले कीटनाशक, जैसे विकल्पों पर विचार किया जाए।