जल्द ही राहुल गांधी बन सकते हैं कांग्रेस अध्यक्ष – वीरप्पा मोइली

एनपी न्यूज़ डेस्क । Navpravah.com
एनपी न्यूज़ डेस्क । Navpravah.com
कांग्रेसी के वरिष्ठ नेता एम वीरप्पा मोइली ने आज संकेत दिए कि राहुल गाँधी अगले महीने आंतरिक चुनाव प्रक्रिया के जरिए पार्टी अध्यक्ष बनना पसंद करेंगे। राहुल ने हाल ही में कहा था कि अगर पार्टी उनसे कहती है तो वह कार्यकारी जिम्मेदारी संभालने के लिये ‘पूरी तरह तैयार’ हैं।
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राहुल का नई जिम्मेदारी संभाल सकते हैं, और ऐसा करने से पार्टी का रूख बदलेगा। मोइली ने कहा, ‘राहुल को जल्द ही कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभालना चाहिये। यह पार्टी के लिये अच्छा है और देश के लिये भी अच्छा है। हर किसी को लगता है कि उनके अध्यक्ष बनने में देरी हुई है।
अब, राहुल संगठन चुनावों का इंतजार कर रहे हैं, वह सिर्फ चुनाव प्रक्रिया के जरिये ही अखिल भारतीय कांग्रेस समिति का अध्यक्ष बनना चाहेंगे।
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्यों में आंतरिक चुनाव प्रक्रिया के इस महीने तक पूरा होने की उम्मीद है, जिसके बाद एआईसीसी स्तर पर चुनाव होंगे।
कांग्रेस की नीव को बेहतर करने के लिये क्या कुछ किये जाने की जरूरत है, यह पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी इसे कर रहे हैं। उन्हें हर राज्यों से जुड़े मामलों का समाधान करना है क्योंकि हर राज्य दूसरे से अलग है।
साथ ही मोइली ने कहा, निश्चित रूप से कांग्रेस पार्टी की विरासत से काफी जुड़े हुए हैं। राहुल गांधी का कांग्रेस अध्यक्ष बनना कायापलट करने वाला है। अब कांग्रेस नये तरीके से सबके सामने होगी और अपनी पुरानी जगह बना पायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.