शिखा पाण्डेय,
जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बचपन में चाय बेचने की बात का खुलासा हुआ है, तब से चुस्कियों और तरोताजगी के लिए जानी जानेवाली चाय का राजनीतिक महत्त्व बहुत बढ़ गया है। अब जब नोट बंदी के बाद लंबी कतारों में संघर्ष कर रही आम जनता को थोड़ी राहत देने के लिए लोगों को ‘मोदी चाय’ पिलाई गई थी, तो कांग्रेस इस मामले में कहाँ पीछे रहने वाली थी! जनता को राहत देने के उद्देश्य से आज कांग्रेस भी ‘राहुल चाय’ लेकर आ गई।
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की अपील के बाद तीसरे दिन बुधवार को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बैंकों के बाहर घंटों लाइन में लगे आम लोगों को ‘राहुल चाय’ पिलाई। गोरखपुर में बैंक रोड स्थित स्टेट बैंक की शाखा के सामने कतार लगाकर खड़े लोगों को चाय पिलाने के लिए बाकायदा टी स्टाल लगाए गए। ये स्टाल जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉक्टर सैयद जमाल की अगुआई में लगाए गए।
इस स्टाल पर आने वालों को ‘राहुल गांधी चाय’ के साथ में बिस्किट भी दिए गए। जिन बर्तनों में चाय रखकर वितरित की जा रही थी, उन पर राहुल गांधी की तस्वीर लगाई गई थी और चाय का नाम ‘राहुल गांधी चाय’ रखा गया था। वहीं यूपी के रामपुर में भी बैंक और एटीएम के बाहर परेशान जनता की मदद करने के लिए युवा कांग्रेसी आगे आए। इस मौके पर उन्होंने कतार में खड़े लोगों को चाय पिलाई।
जिलाध्यक्ष डॉ. सैयद जमाल ने कहा, “कांग्रेस कार्यकर्ता ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों की मदद करेंगे। कार्यकर्ता अलग-अलग ढंग से लोगों की मदद कर भी रहे थे, लेकिन राहुल गांधी की अपील के बाद अब व्यवस्थित ढंग से मदद की जा रही है। स्टाल आगे भी लगाए जाएंगे।”
गौरतलब है कि 15 नवंबर को भाजपा के कार्यकर्ताओं ने बुलंदशहर में बैंको के बाहर लाइन में खड़े लोगों को ‘मोदी चाय’ पिलाई थी।