सौम्या केसरवानी । Navpravah.com
विदेश से कुछ दिनों बाद लौटे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर लगातार निशाना साध रहे हैं। बुधवार सुबह राहुल ने ट्वीट कर नरेंद्र मोदी को एक कमजोर प्रधानमंत्री बताया, राहुल ने अपने ट्वीट में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला दिया है। उन्होंने लिखा कि पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से H1-B मुद्दे पर कोई बातचीत नहीं हुई थी।
पीएम मोदी पिछले हफ्ते ही अमेरिका दौरे पर गए थे, वहां उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से कई मुद्दों पर बातचीत की थी। दोनों की साझा प्रेस कांफ्रेंस में एच1-बी वीज़ा के मुद्दे पर कोई साझा बयान जारी नहीं किया गया था।
विदेश मंत्रालय का कहना था कि भारत अधिकृत जम्मू-कश्मीर कहने से हमारी मजबूती और भी अधिक हो जाती है कि सैयद सलाहुद्दीन क्रॉस बॉर्डर आतंकवाद में शामिल है और भारत के खिलाफ इसे फैलाता है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि 2010-2013 के बीच में क्रॉस बॉर्डर आतंकवाद में तेजी आई है।
इससे पहले राहुल गांधी ने जीएसटी के कारण विकलांगों पर टैक्स के बोझ की आवाज़ उठाई थी, जिसपर मंगलवार को वित्त मंत्रालय ने सफाई जारी की थी। वित्त मंत्रालय ने प्रेस रिलीज़ निकाल कर साफ किया है कि विकलांगों के काम आने वाले सभी प्रोड्क्ट्स पर ज्यादा टैक्स नहीं लगाया गया है। इन उपकरणों को सिर्फ 5% वाले स्लैब में रखा गया है, इससे पहले इन्हें 5 से 18 फीसदी के बीच में रखा गया था, इसलिए कोई भी विकलांगों पर कितना टैक्स लगा है इस पर उंगली न उठाये, GST से विकलांगों पर टैक्स घटा है न कि बढ़ा है।