शिखा पाण्डेय,
पूर्वी भारत में आज दोपहर के बाद भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.8 मापी गई है। भूकंप का केंद्र म्यांमार में था। कल भी म्यांमार में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।
म्यांमार के मैग्वे के चोउक में भूकंप का केंद्र था। भूकंप का केंद्र भूतल से 84 किलोमीटर नीचे था। भूकंप के केंद्र से कोलकाता 671 किलोमीटर दूर , ईटानगर 687 किलोमीटर दूर है जबकि बिहार का किशनगंज 888 किलोमीटर, बंगाल का सिल्लीगुड़ी 900 किलोमीटर, पटना 1097 किलोमीटर दूर है। इन तमाम इलाकों में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किये गये।
भूकंप शाम 4 बजकर 4 मिनट पर आया। इसका कंपन लगभग 10 सेकेंड तक महसूस किया गया। अभी तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। बता दें कि कल ही इटली में भी भूकंप आया था, जिसमें लगभग 37 लोगों की मौत हुई है और सैकड़ों घायल हुए हैं।