पूर्व सैनिक की मौत पर सियासी कुरुक्षेत्र में बयानों के तीर-कमान

डेस्क,
‘वन रैंक वन पेंशन’ को लेकर पूर्व सैनिक राम किशन ग्रेवाल की आत्‍महत्‍या पर चल रही सियासी बयानबाज़ी के तहत हर पार्टी का नेता दूसरे को नीचा दिखाने के प्रयास में जुटा है। इस कड़ी में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को भारतीय जनता पार्टी के राष्‍ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ‘कॉमेडी सर्कस का हीरो’ कह दिया है।

विजयवर्गीय ने कहा, ” राहुल की हरकतों से लगता है जैसे वो कॉमेडी सर्कस के हीरो हैं।” विजयवर्गीय ने आत्‍महत्‍या की जांच कराए जाने की बात करते हुए कहा, ” ग्रेवाल ने सुसाइड क्‍यों किया, यह जांच का विषय है क्‍योंकि उन्हें OROP का लाभ मिल रहा था।”

उधर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने भी एक महत्त्वपूर्ण बयान देते हुए कहा कि ”शहीद वे होते हैं जो सीमा पर जान देते हैं, न कि वे जो आत्‍महत्‍या करते हैं।” राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल द्वारा कल से की जा रही तमाम भागदौड़ पर हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने कहा, ”जैसे लाइट जलने पर मच्‍छर भाग के आते हैं, वैसे ही कैमरा ऑन होने पर ये लोग भागते हैं।”

आपको बता दें कि विदेश राज्‍य मंत्री जनरल वीके सिंह के पूर्व सैनिक की ‘मानसिक स्थिति’ जांचने वाले यान पर भी खासा विवाद हुआ था। कांग्रेस के राज बब्‍बर ने कहा, ” सिंह की मानसिक स्थिति जांचने की जरूरत है। शर्मनाक है कि ऐसा व्‍यक्ति अपने नाम के आगे ‘जनरल’ लिखता है।”

गौरतलब है कि सिंह ने पूर्व सैनिक की आत्‍महत्‍या को दुर्भाग्‍यपूर्ण बताते हुए कहा था कि ग्रेवाल का मामला बैंक के साथ था, OROP से नहीं। मंत्री ने ग्रेवाल को आत्‍महत्‍या के लिए मजबूर किए जाने का इशारा करते हुए पूछा था कि ” किस तरह उसे सल्‍फास की टेबलेट्स मिलीं और किसने उसे वह दीं?”

बीजेपी सांसद सत्‍यपाल सिंह ने दिल्ली पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा, ”मुझे लगता है दिल्‍ली पुलिस हालात को बेहतर तरीके से संभाल सकती थी, उन्‍होंने पूरी तरह इसमें चूक की है।” उन्‍होंने आगे कहा, ”विपक्षी पार्टियों को पीड़‍ित या सेना से कोई लेना-देना नहीं है। यही लोग सर्जिकल स्‍ट्राइक के बाद सेना पर सवाल उठा रहे थे और वे सिर्फ राजनीतिक फायदा उठाना चाहते हैं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.