शिखा पाण्डेय,
विवादों के इस दौर में प्रधानमंत्री की अपील के बावजूद, तमाम मंत्री और सांसद, विपक्षी दल के नेता विवादित बयान देने से बाज़ नहीं आ रहे हैं। अब उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में भारतीय जनता पार्टी की सांसद अनुप्रिया पटेल ने समाजवादी पार्टी के लिए एक विवादित बयान दिया है। प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए उन्होंने भदोही में भाजपा की परिवर्तन रैली के दौरान कहा कि समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह के परिवार के डीएनए में ही खराबी है। उन्होंने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को भी चौपट राजा करार दिया।
अनुप्रिया भदोही के गोपीगंज के राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में एक सभा को संबोधित कर रही थीं। वे प्रदेश की कानून व्यवस्था, सांप्रदयिक माहौल और महिलाओं की असुरक्षा पर भाषण दे रही थीं, तभी उन्होंने यह बात कही। उन्होंने कहा, “जनता ने सोचा था कि अखिलेश अलग हैं। कार्यकाल अलग होगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। उत्तर प्रदेश आज अंधेरनगरी बन चुका है, जिसमें एक चौपट राजा बैठा हुआ है।”
उन्होंने कहा कि यूपी में आज जो हालात हैं, उससे साफ है कि अखिलेश चौपट राजा है। उनकी पार्टी में चुनाव के पहले जो विवाद है,वह अवैध खनन और अवैध संपत्तियों से अर्जित धन के लिए है, जिसको जनता समझ चुकी है।
उन्होंने पीएम मोदी के नोट बैन वाले फैसले को सही और सराहनीय बताया। नोट बैन के फैसले का समर्थन करते हुए अनुप्रिया ने कहा, पीएम ने बहुत ही सराहनीय कदम उठाया है, जनता इससे खुश है और वहीं ब्लैक मनी होल्डर नाराज हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि 2017 में बीजेपी और अपना दल गठबंधन की सरकार ही यूपी में बनेगी।
गौरतलब है कि यूपी की समाजवादी पार्टी का ‘निकाल-बुला’ का खेल सर्वविदित है। जब नेताजी किसी को निकालते हैं, तो अखिलेश फिर से उसकी वापसी करते हैं। जब कभी अखिलेश किसी को निकालते हैं, तो नेताजी उसकी वापसी करते हैं। उदाहरण के तौर पर हाल ही पार्टी के नेता रामगोपाल यादव की फिर से पार्टी में वापसी हुई है, जिन्हें मुलायम सिंह ने सपा से 6 साल के लिए निष्कासित किया था।