एंटरटेनमेंट डेस्क । Navpravah.com
विदेश में सिक्किम को लेकर विवादित बयान देने को लेकर अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ट्रोल हुई थीं। ट्रोल होने पर प्रियंका पारा चढ़ गया, इस बात को लेकर उन्होंने अपना स्पष्टीकरण दिया अपने फ़ेसबुक पेज पर।
हाल ही में प्रियंका ने कनाडा के एक अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा कि सिक्किम के आतंकवाद से त्रस्त होने की वजह से वहां कभी कोई फिल्म नहीं बनी। सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बाद प्रियंका ने कहा मेरा मतलब लोगों के दिल को ठेस पहुंचना नहीं था। हालाँकि प्रियंका सिक्किम के लोगों से माफ़ी भी माँग चुकी हैं।
प्रियंका ने कहा कि मुझे दुःख है कि टीआईएफएफ में एक हालिया इंटरव्यू के दौरान मैंने जो कुछ भी कहा, उससे लोगों को बहुत दर्द हुआ, जबकि मेरा बिल्कुल ऐसा इरादा नहीं था। मेरा मतलब ये कभी नहीं था कि सिक्किम में विद्रोह है। मेरा बयान उस फिल्म के संदर्भ में था, जो संघर्ष से ग्रस्त लोगों के साथ शरण लेने वाले लोगों के साथ काम करते है। सिक्किम एक शांतिपूर्ण, राज्य है, यह मैं भी जानती हूँ। मेरे बयान ने सिक्किम के लोगों की भावनाओं और सम्मान को चोट पहुंचाई है और इसके लिए मैं वास्तव में माफी चाहती हूँ।
मैं हमेशा ऐसे व्यक्ति के तौर पर गर्व महसूस करती हूं, जिसे दुनिया के बारे में सूचित किया गया है लेकिन इस बार, कुछ बातें मेरी गलत थी और जब मुझे कुछ तथ्यों के बारे में बेहतर जानकारी मिलनी चाहिए थी, तो मैंने जो कुछ कहा था, उसकी पूरी ज़िम्मेदारी लेती हूं। मैं बयान के प्रभाव को समझती हूँ और आशा करती हूं कि सिक्किम के लोगों और सरकार ने मुझे अपने दिल में माफ कर दिया है।