राष्ट्रपति कोविंद ने दी देश के नौवें राष्ट्रपति को दी श्रद्धांजलि

New Delhi: NDA's presidential nominee Ram Nath Kovind arrives to attend an NDA meeting at Parliament in New Delhi on Friday. PTI Photo by Subhav Shukla (PTI6_23_2017_000151B)

सौम्या केसरवानी। Navpravah.com

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. शंकर दयाल शर्मा को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की, देश के नौवें राष्ट्रपति डॉ. शंकर दयाल शर्मा का जन्म भोपाल में 19 अगस्त 1918 में हुआ था।

डॉ. शंकर दयाल शर्मा प्रतिभा के धनी थे, तभी उन्हें देश के सबसे उजली व्यक्तित्व वाले राष्ट्रपतियों में शुमार किया जाता है। उन्होंने अपनी मेहनत से शिक्षा से लेकर राजनीति में एक अलग मुकाम हासिल किया।

राष्ट्रपति बनने से पहले वह देश के उपराष्ट्रपति भी रह चुके थे, स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने के लिए शंकर दयाल शार्मा ने कांग्रेस की सदस्यता 1940 में ली।.देश को आजादी मिलने के बाद 1952 में शंकर दयाल शर्मा को भोपाल का मुख्यमंत्री बनाया गया। वो 1956 तक इस पद पर बने रहे।

1960 में शंकर दयाल ने इंदिरा गांधी को कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व करने का समर्थन दिया, 1974 से 1977 तक वो इंदिरा सरकार के कैबिनेट में संचार मंत्री रहे।.1971 और 1980 में दो बार भोपाल लोकसभा चुनाव जीतने के बाद शंकर दयाल शर्मा संसद पहुंचे।

1985 से 1986 तक वह पंजाब के राज्यपाल रहे, इसके बाद वो महाराष्ट्र के गवर्नर बने और 26 दिसंबर 1999 को उनका निधन हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.