अनुज हनुमत,
विपक्ष के लगातार चल रहे विरोध के बीच पीएम नरेंद्र मोदी को 500 और 1000 के नोटों की बंदी पर राष्ट्रपति का साथ मिल गया है। मोदी सरकार द्वारा नोटबंदी ऐलान के बाद शुक्रवार को पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी के बाद स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी दी।
मुलाकात के दौरान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने नोटबंदी के फैसले पर सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि मैं खुद वित्तमंत्री रहा हूं और ऐसे फैसलों का रिजल्ट एक दिन में नहीं मिलता है, इसके लिए लगातार प्रयास करने की जरूरत है। मुखर्जी ने केंद्र सरकार के इस फैसले को सराहते हुए कहा कि इसमें लगातार काम की जरुरत है, ताकि आम जनता को राहत मिले।
सूत्रों की मानें तो राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल के मुद्दे पर भी चर्चा हुई और इस पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह एक सोच समझ कर उठाया गया कदम है और इस पर रोलबैक का सवाल ही नहीं उठता।
कुल मिलाकर एक तरफ विपक्ष नोटबंदी के फैसले पर मोदी सरकार के विरोध में लगी है, तो दूसरी ओर सरकार को राष्ट्रपति का साथ मिलने के बाद पीएम मोदी का पलड़ा भारी होता दिख रहा है।