एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
कुंभ की भव्यता देखने लगभग 3200 प्रवासी भारतीय प्रयागराज आये, प्रशासन ने इनकी सुरक्षा के लिए पूरा चाक चौबंद किया है, प्रवासी भारतीयों के भ्रमण कार्यक्रम के दौरान संगम नोज, अक्षयवट, पातालपुरी, टेंट सिटी आदि स्थानों पर बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
प्रवासी अतिथियों को सकुशल प्रयागराज में कुंभ क्षेत्र तक लाने के लिए 80 लक्जरी बसों की व्यवस्था की गई है, हर दस बस पर एक इस्कोर्ट की व्यवस्था की गई है।
वाराणसी से प्रयागराज तक ‘हाई अलर्ट रूट
प्रवासी भारतीयों के वाराणसी से प्रयागराज तक के रूट पर ‘हाई अलर्ट घोषित किया गया है, पूरे मार्ग पर सुरक्षा कर्मियों की तैनाती के साथ सभी थानों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
संगम नोज पर प्रवासी भारतीय दल के स्नान के लिए भव्य तैयारी की गई है, प्रवासीय भारतीय कुंभ शटल बस से अरैल पहुंच गए हैं। मौके पर प्रवासीय भारतीयों के लिए खास इंतजाम किया गया है।
इलाहाबाद जंक्शन पहुंचा प्रवासी भारतीयों की स्पेशल ट्रेन का रैक लग गया है, प्रवासी भारतीय टुकड़ों में संगम नोज पर पहुंच रहे हैं, ये लोग पहले अक्षयवट, सरस्वती कूप और लेटे हुए हनुमान जी का दर्शन कर संगम पहुंच रहे हैं।