अब्दुल फ़हद,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रियो ओलंपिक की तैयारियों को मजबूती देने के लिये 31 जुलाई को यहां मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम से ‘रन फॉर रियो’ को हरी झंडी दिखाएंगे। केंद्रीय खेल मंत्री विजय गोयल ने सोमवार को यहां नेशनल स्टेडियम में संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी।
गोयल ने कहा कि ओलंपिक तैयारियों को मजबूती देने के लिये 31 जुलाई की सुबह सात बजे नेशनल स्टेडियम से जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम तक रन फॉर रियो का आयोजन किया जा रहा है, जिसे प्रधानमंत्री मोदी हरी झंडी दिखाएंगे।
इस दौड़ में सरकारी और निजी स्कूलों के 20 हजार बच्चे हिस्सा लेंगे। गोयल ने बताया कि भारत रियो में अब तक का अपना सबसे बड़ा 119 सदस्यीय दल उतारने जा रहा है, जिसे देखते हुए खेल मंत्रालय और भारतीय खेल प्राधिकरण ने इस दौड़ का आयोजन किया है।
उन्होंने बताया कि मोदी इस अवसर पर ‘भारतीय ओलंपिक सफर’ पर खेल प्राधिकरण की एक पुस्तिका का विमोचन भी करेंगे, जिसमें देश की ओलंपिक उपलब्धियों और भविष्य की तैयारियों की जानकारी होगी। खेल मंत्री ने कहा, यह पहली बार है, जब देश में ओलंपिक भावना का जश्न मनाने के लिये ऐसी दौड़ का आयोजन किया जा रहा है।
इस दिन सोनीपत, कोलकाता, भोपाल, गांधीनगर और तिरुवनंतपुरम के साई सेंटरों में इसी स्तर पर ऐसी दौड़ का आयोजन किया जायेगा। गोयल ने इस अवसर पर दौड़ की टी शर्ट का भी अनावरण किया, जिस पर लिखा हुआ था, रियो के लिये दौड़ो-खेलो और जियो।