अब्दुल फ़हद,
भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन एंटीगा में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन की बदौलत आईसीसी की टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में फिर से शीर्ष पर पहुंच गए हैं।
भारत ने पहले टेस्ट मैच में पारी और 92 रन से जीत दर्ज की थी। अश्विन 2015 में साल के अंत में शीर्ष रैंकिंग पर थे। उन्होंने टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 83 रन देकर सात विकेट चटकाए थे, जिससे वह गेंदबाजों की रैंकिंग में पहला स्थान हासिल करने में सफल रहे। साथ ही 113 रन की पारी खेलकर बल्लेबाजों की रैंकिंग में भी उन्हें फायदा हुआ और वह ऑलराउंडर की सूची में शीर्ष स्थान मजबूत करने में सफल रहे।
अश्विन ने आल राउंडर्स की सूची में भी अपना अच्छा स्थान पा लिया हैं। अश्विन वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरूआती टेस्ट में अपने तीसरे टेस्ट शतक (113) से बल्लेबाजों की रैंकिंग में तीन पायदान ऊपर चढ़कर 45वें स्थान पर पहुंच गये।
आल राउंडरों की सूची में शीर्ष स्थान हासिल करने वाले अश्विन तीसरे भारतीय हैं, उनसे पहले वीनू माकंड और कपिल यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। अश्विन ने दूसरे स्थान पर काबिज बांग्लादेश के शकिबुल हसन से अंतर बढ़ा लिया है। अश्विन के 406 से बढ़कर करियर के सर्वश्रेष्ठ 427 अंक हो गये हैं, इससे उन्होंने शकिबुल पर 43 अंक का अंतर कर लिया है।