अमित द्विवेदी,
आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए भारतीय फ़ौज ने बुधवार रात एलओसी के पार पीओके में पाकिस्तान से आए आतंकियों पर हमला बोलकर धराशायी कर दिया। इस संबंध में सेना के डीजीएमओ ले. जनरल रणवीर सिंह ने पत्रकारों को विस्तृत जानकारी दी।
जनरल रणवीर सिंह ने बताया कि भारतीय फौज ने कैसे इस ऑपरेशन को अंजाम दिया और आतंकियों को कितना नुकसान हुआ। सिंह ने बताया कि सेना ने कल रात एलओसी के पार पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक किया, जिसमें आतंकियों को भारी नुकसान हुआ है। हमले में कई आतंकी इसमें मारे गए हैं।
सिंह ने बताया कि जब हमें पक्की जानकारी मिल गई उसके बाद हमारी सेना ने आतंकियों पर सर्जिकल स्ट्राइक किया। हमने बाद में इसकी जानकारी पाकिस्तान को दे दी। उन्होंने कहा कि ये आतंकी भारत में घुसपैठ करने वाले थे, जिन्हें हमने मौत के घाट उतार दिया।
अब ऑपरेशन खत्म कर दिया गया है। भारतीय सशस्त्र बल किसी भी स्थिति के लिए तैयार है। फिलहाल आगे और अभियान की योजना नहीं है। आतंकियों से बरामद हथियारों पर पाकिस्तान के निशान हैं।
हिला पाकिस्तान-
भारतीय जवानों के इस साहसिक कदम से पाकिस्तान सदमे में है। पाकिस्तानी पीएम नवाज़ शरीफ़ ने इस संबंध में कहा कि भारत उनकी अमन चैन की ख्वाहिश को कमज़ोरी न समझे। पाकिस्तान अपनी रक्षा करने में सक्षम है। आइंदा अगर इस तरह की कार्रवाई हुई, तो पाकिस्तान इसका जवाब देने की सलाहियत रखता है।
supub boss.