सौम्या केसरवानी,
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार 20 नवम्बर को उत्तर प्रदेश के आगरा के दौरे पर थे, जहाँ उन्होंने ‘प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना’ का उदघाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने रेल परियोजनाओं सहित कई योजनाओं का लोकार्पण किया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कार्यक्रम में कालेधन नोटबंदी से जनता को रही तकलीफों पर बात की। उन्होंने कहा कि आपका तप बेकार नहीं जायेगा। इसी में आगे जोड़ते हुए पीएम मोदी ने कहा, देश सोने की तरह तपकर बाहर निकलेगा। व्यवस्था में सुधार करना है तो करूँगा। आपको जो तकलीफ हो रही है, उसके लिए मैंने पहले ही दिन कहा था।
जवाब में कार्यक्रमस्थल पर मौजूद लोगों ने हाथ उठाकर पीएम मोदी के प्रति अपना समर्थन जताया। पीएम नरेन्द्र मोदी ने आगे कहा कि, आप लोग जो कष्ट उठा रहे हैं, उससे फायदा होगा। देश के आदिवासी, किसान और माताएं-बहनें कष्ट उठा रही हैं। ये उन्होंने देश को कालेधन से मुक्त करने का बीड़ा उठाया है। गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों ने आशीर्वाद दिया है।