सौम्या केसरवानी,
नोटबंदी के बाद यूपी के चुनाव में भाजपा ने अपनी ताकत दिखानी शुरू कर दी है और साथ ही सभी पार्टियां यूपी की जीत मे जुट गयी हैं। आज भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा कानपुर में हैं, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभा को सम्बोधित किया। पीएम करीब डेढ़ बजे रैली स्थल पहुंचे और सभा को सम्बोधित करते हुए नोटबंदी से लेकर कालेधन और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि नोटबंदी से अच्छे-अच्छों का खेल खत्म कर दिया है।
रैली में काले धन वालों पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा, कुछ लोगों को लगता था कि बैंक में पैसे डाल दिए तो पैसे सफेद हो जाएंगे, लेकिन वे गलती कर गए, उन्हें पता नहीं था कि आज ईमानदारों की सरकार है। जब सरकार ईमानदारों के लिए है तो उसे कम मत आंकिए, फंस गए।
पीएम ने कहा, नई तकनीक से ढूंढ़ रहे हैं कि कहां से रुपये आए, कहां जा रहे हैं। पहले आपने कभी देखा था कि लूट के रुपये पकड़े जा रहे हैं। आगे उन्होंने कहा कि
हमने हर गांव में बिजली पहुंचा दी है। अब सिर्फ 70 गांवों में बिजली नहीं है। यूपी में 1600 गांवों में बिजली नहीं थी। कांग्रेस ने देश को तबाह कर दिया है, अब बदनाम करने में लगी है। कांग्रेस भ्रष्टाचार में डूबी है।
आज छोटे नोट और छोटे लोगों की पूजा हो रही है। नोटबंदी से कई लोगों के पसीने छूट गए हैं। अब गरीबों के घर के बाहर लाइन लगा रहे हैं। चुनावी चंदे और चुनाव सुधार पर चुनाव आयोग के रुख का समर्थन करता हूं। मैंने लोकसभा और विधानसभा चुनाव साथ कराने की मांग रखी थी। हम इस पर बहस चाहते थे। लेकिन संसद में चर्चा नहीं होने दी गई। मैं चुनाव आयोग के चुनाव सुधार कार्यक्रम की प्रशंसा करता हूं। बीजेपी इसका स्वागत करती है। विपक्ष पार्षदों जैसा बर्ताव भी नहीं कर रहा था, बेईमानों को बचाने के लिए कुछ लोग संसद में नारे लगा रहे थे। विपक्ष नहीं चाहता था कि संसद चले।
आप को अच्छी सरकार बताते हुए पीएम ने कहा कि दिल्ली में ऐसी सरकार बनाई है जो गरीबों के लिए समर्पित है। यूपी में परिवर्तन की आंधी चल पड़ी है, नौजवानों के लिए हम स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम लेकर आए हैं, इससे नौजवानों को नौकरी की सौगात होगी और यूपी का विकास होगा।