गुजरात के 2 दिवसीय दौरे पर पीएम मोदी, राज्य को देंगे कई बेशकीमती तोहफे

बजट 2018 पीएम मोदी

शिखा पांडेय|Navpravah.com

आगामी गुजरात विधानसभा चुनावों में प्रत्येक दल अपने अपने तरीके से अपनी साख जमाने में जुटा हुआ है। एक महीने में, जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा, फिर नर्मदा डैम के उद्घाटन के लिए मोदी का दौरा, फिर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का दौरा और अब दोबारा प्रधानमंत्री का दौरा इस बात का साफ़ सबूत है। जी हाँ! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से गुजरात की दो दिवसीय यात्रा पर हैं। वहां वे कई बड़ी योजनाओं का उद्घाटन करेंगे और कई बड़ी योजनाओं की आधारशिला रखेंगे। मोदी 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार अपने जन्मस्थान वडनगर भी जाएंगे।

मोदी ने अपने दौरे की शुरुवात गुजरात के द्वारकाधीश मंदिर में दर्शन के साथ की है। प्रधानमंत्री द्वारका में 5825 करोड़ रुपये की लागत वाली चार राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, शिपिंग और जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्री नितिन गडकरी और इसी विभाग के राज्य मंत्री मनसुख एल. मंडाविया भी इस अवसर पर प्रधानमंत्री के साथ हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आईआईटी गांधीनगर में डिजिटल साक्षरता अभिनंदन समारोह को भी संबोधित करेंगे। ‘प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान’ (पीएमजीडीआईएसएचए) सरकार की डिजिटल इंडिया पहल का एक अभिन्न अंग है।

प्रधानमंत्री के पैतृक गाँव वडनगर में उनके स्वागत के लिए खास तैयारियां की गई हैं। वडनगर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। मोदी द्वारका, सुरेंद्र नगर और गांधीनगर में तीन रैलियों को संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री एनएच-51 पर बेत द्वारका और ओखा के बीच केबल धारित सिग्नेचर ब्रिज के निर्माण की आधारशिला रखेंगे। इस पुल की परियोजना लागत 962 करोड़ रुपये है।इस दौरान जिन अन्य परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी, उनमें 1600 करोड़ रुपये की लागत से एनएच-51 के 116.24 किलोमीटर लम्बे पोरबंदर-द्वारका खंड के चार लेन का बनाना शामिल है। इसके अतिरिक्त 370 करोड़ रुपये की लागत से एनएच-51 के 93.56 किलोमीटर लम्बे गडू-पोरबंदर खंड के 2/4 लेन और 2893 करोड़ रुपये की लागत से एनएच-47 एवं एनएच-27 के 201.31 किलोमीटर लम्बे अहमदाबाद-राजकोट खंड के छह लेन की आधारशिला भी पीएम द्वारा रखी जायेगी।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक महीने में यह तीसरा गुजरात दौरा है। 14 सितंबर को पीएम मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ अहमदाबाद में बुलेट ट्रेन की आधारशीला रखी थी। इसके बाद वह 17 सिंतबर को अपने जन्मदिन पर गुजरात गये थे। इस मौके पर उन्होंने सरदार सरोवर बांध का उद्घाटन किया था और रैली को संबोधित किया था और अब तीसरी बार वे कई बड़े प्रोजेक्ट्स की सौगात गुजरात को देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.