प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फिलिस्तीन, यूएई और ओमान के दौरे से वापस भारत लौट आए हैं। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने उन्हें दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर रिसीव किया। इन तीन खाड़ी देशों के दौरे के आखिरी चरण में ओमान की राजधानी मस्कट में उन्होंने आज तीन सौ साल पुराने शिव मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की। पीएम मोदी मंदिर में दर्शन के बाद मस्जिद भी पहुंचे और वहां दुआ मांगी। इससे पहले पीएम मोदी ने मस्कट में भारत-ओमान बिजनेस मीट में शिरकत की थी।
कल रात पीएम मोदी ने ओमान में 25 हज़ार भारतीय मूल के लोगों को सम्बोधित करते हुए भारत देश की पुरानी सरकारों पर निशाना साधा था। उन्होंने इंश्योरेंस स्कीम का जिक्र करते हुए कहा कि हमारी सरकार में 90 पैसे और एक रुपये में गरीबों का बीमा कराया गया है और अब 90 पैसे में तो चाय भी नहीं आती। सुल्तान कबूल स्टेडियम में मोदी के भाषण के दौरान पूरे स्टेडियम में मोदी-मोदी की गूंज हो रही थी। इस भाषण के बाद मोदी ने ओमान के सुल्तान कबूस बिन सैद अल सैद से भी मुलाकात की। https://twitter.com/ANI/status/963013796297105409 गौरतलब है कि यात्रा के पहले चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामल्ला की यात्रा की थी। इस प्रकार वह फलस्तीन की आधिकारिक यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री बने। मोदी ने ओमान आने से पहले संयुक्त अरब अमीरात की भी यात्रा की। ओमान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह पहली यात्रा थी। ओमान की कुल आबादी में 20 फीसदी भारतीय मूल के लोग रहते हैं। साल 2016-17 में भारत-ओमान के बीच 25 हजार 700 करोड़ रुपए का व्यापार हुआ था।