अरुणाचल पहुंचे पीएम मोदी, कहा, “प्रदेश में फैलेगा विकास का प्रकाश”

PM Modi in Arunachal pradesh

एनपी न्यूज़ डेस्क । Navpravah.com

पीएम मोदी आज सुबह 11 बजे अरुणाचल के ईटानगर पहुंचे, जहां उन्‍होंने दोर्जी खांडू राज्य सभागार और सिविल सचिवालय के भवन का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अरुणाचल में विकास का प्रकाश फैलेगा, नॉर्थ ईस्‍ट के नौजवानों में सीखने की ललक है।

पीएम ने कहा कि अब वह वक्त है, जब लोगों को इस बात का एहसास हो रहा है कि सरकार सिर्फ दिल्ली से नहीं बल्कि पूरे देश से चल रही है, विश्व के लोगों को मैं बताऊंगा कि दिल्ली, मुंबई में नहीं बल्कि अरुणाचल में बोर्ड मीटिंग करिए। पीएम ने कहा, जल्द ही वह समय आने वाला है, जब प्रदेश में विकास का प्रकाश फैलेगा, पूरे हिंदुस्तान में जितनी बार आप ‘जय हिन्द’ सुनोगे, उससे ज्यादा जय हिन्द अरुणाचल में सुनने को मिलेगा।

त्रिपुरा भाजपा 51 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और नौ सीटें अपने गठबंधन सहयोगी का साथ दे रही हैं। त्रिपुरा विधानसभा में सीटों की संख्या 60 है, यहाँ 18 फरवरी को विधानसभा चुनाव होंगे और तीन मार्च को परिणाम की घोषणा की जाएगी। इस विधानसभा चुनाव में 60 में से 51 सीटों पर बीजेपी चुनाव लड़ रही है, 3 मार्च को त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा की जाएगी और 14 मार्च को विधानसभा का कार्यकाल समाप्त हो रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.