एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
पीएम मोदी ने आज देश के पहले स्मार्ट और हरित राजमार्ग ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया, एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन से पहले पीएम मोदी हरियाणा के कुंडली पहुंचे, जहां उन्होंने डिजिटल प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।
पीएम मोदी ने बागपत में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि 4 साल में हमारी सरकार देश को सही दिशा में ले जाने में सफल रही, उन्होंने वहां मौजूद जनता से कहा कि मई की इस तपती गर्मी में आपका इतनी बड़ी संख्या में आना इस बात का गवाह है कि हमारी सरकार देश को सही रास्ते पर ले जा रही है।
पीएम ने कहा कि, आज भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में एनडीए सरकार के 4 साल पूरे होने पर आपका ये प्रधानसेवक फिर आपके सामने नतमस्तक है, इतना स्नेह तब होता है। जब सेवक से उसका विधाता खुश हो।
पीएम ने कहा कि, आज बागपत, पश्चिम यूपी और दिल्ली-NCR वालों के लिए बहुत बड़ा दिन है। दो बहुत बड़ी सड़क परियोजनाओं का आज लोकार्पण किया गया है। आज जब इस नई सड़क पर चलने का अवसर मुझे मिला तो अनुभव किया कि 14 लेन का सफर दिल्ली-NCR के लोगों के जीवन को कितना सुगम बनाने वाला है।
पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि, हमारी सरकार ने प्रदूषण की समस्या को गंभीरता से लेते हुए दिल्ली के चारों ओर Expressway का एक घेरा बनाने का बीड़ा उठाया, ये दो चरणों में बनाया जा रहा है, इसमें से एक चरण यानि Eastern Peripheral Express way का भी थोड़ी देर पहले लोकार्पण किया गया है।
इस मौके पर सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया और कहा कि, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे अगले साल मार्च तक, पूरा हो जाएगा और आप दिल्ली से मेरठ की दूरी महज 45 मिनट में पूरी कर सकेंगे।
वहीं तय समय से पहले हाईवे बनाने के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की तारीफ की, योगी आदित्यनाथ ने कहा, ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे को 500 दिनों के अंदर इस एक्सप्रेसवे का निर्माण करके नितिन गडकरी के नेतृत्व में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने जो एक नई कार्यसंस्कृति को जन्म दिया है।उसके लिए मैं उनका अभिनन्दन करता हूँ।