एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
आज क्रिसमस का पावन त्योहार है और इस मौके पर देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने क्रिसमस की देश को बधाई दी है। इन सभी लोगों ने ट्वीट कर देश को क्रिसमस की बधाई दी है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद क्रिसमस की बधाई देते हुए अपने ट्वीट में लिखते हैं कि सभी साथी नागरिकों को विशेष रूप से ईसाई भाइयों एवं बहनों को क्रिसमस की बधाई। यह त्योहार परिवार और समाज में खुशियां लेकर आए। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू अपने ट्वीट में लिखते हैं कि क्रिसमस के इस पावन अवसर पर नागरिकों को बधाई। यह त्योहार करुणा और क्षमा के मूल्यों में हमारे विश्वास को बढ़ाता है और ईसा मसीह की मानवता की सीख की तसदीक करता है। यह त्योहार आपके जीवन में शांति, सौहार्द और खुशियां लेकर आए। प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर देशवासियों को क्रिसमस की बधाई देते हुए लिखा कि सभी को क्रिसमस की बधाई। हमें ईसा मसीह की शिक्षाएं याद हैं।
कांग्रेस पार्टी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल गाँधी ने भी देश को क्रिसमस की बधाई देते हुए अपने ट्वीट में लिखा कि सभी को क्रिसमस की शुभकामनाएं। यह त्योहार खुशी, प्यार और गर्मजोशी से भरा हो।