अमित द्विवेदी,
फ़िल्म पीपली लाइव के एसोसिएट डायरेक्टर महमूद फ़ारूक़ी को दिल्ली के साकेत कोर्ट ने बलात्कार के एक मामले में दोषी करार दिया है। इस मामले में कोर्ट 2 अगस्त को सज़ा सुनाएगी। अमेरिका की एक रिसर्च स्टूडेंट ने फ़ारूक़ी पर बलात्कार का आरोप लगाया था।
कोलंबिया विश्वविद्यालय की एक छात्रा ने महमूद फ़ारूक़ी पर बलात्कार का आरोप लगाया था। दरअसल छात्रा ने अपने शोध के सम्बन्ध में फ़ारूक़ी से संपर्क किया था। अपने शोध के सम्बन्ध में वह भारत आई और उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में स्थित गोरखनाथ विश्वविद्यालय से जुड़ी।
मामले की शिकायत छात्रा ने दिल्ली पुलिस से की। शिकायत के मुताबिक छात्रा की आरोपी से शोध संबंधी मदद को लेकर हुई। गौरतलब है कि फ़ारूक़ी भी गोरखपुर के हैं, जिसकी वजह से छात्रा आरोपी के संपर्क में आई। 28 मार्च 2015 को अमेरिकी महिला दिल्ली में सुखदेव बिहार स्थित आरोपी के घर आई और वहां फारूकी ने उसका यौन-उत्पीड़न किया।
इस सम्बन्ध में शिकायत के बाद पुलिस ने फारूक़ी को गिरफ्तार भी क़िया। साल भर से अधिक समय के बाद साकेत कोर्ट ने आगामी 2 अगस्त को सज़ा सुनाने का फैसला किया है।