पेंटागन ने आईएस प्रवक्ता अल अदनानी के अमेरिकी हमलों में मारे जाने की पुष्टि की

ISIL’s Mastermind Abu Mohammad Al-Adnani Behind Killing of Over 1,800 People
शिखा पाण्डेय,
अमेरिकी सेना के एक अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है कि पिछले माह उत्तरी सीरिया में इस्लामिक स्टेट के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता अबु मोहम्मद अल-अदनानी को निशाना बनाकर किया गए हमले में उसकी मौत हुई थी।

सेना के अधिकारी ने इस आधिकारिक घोषणा से पहले अपनी पहचान उजागर न करने की शर्त इस बात की पुष्टि की कि अल-अदनानी मारा गया।

गौरतलब है कि बीते माह अगस्‍त में इस्लामिक स्टेट ने सीरिया के अलेप्पो प्रांत में समूह के प्रवक्ता और विदेशी आतंकी अभियानों के रणनीतिकार अबु मोहम्मद अल-अदनानी के मारे जाने की घोषणा की थी। आतंकी समूह ने अपनी संवाद समिति अमाक के माध्यम से अदनानी की मौत की घोषणा की थी। अमाक ने कहा कि अदनानी अलेप्पो के खिलाफ सैन्य गतिविधियों को विफल करने के अभियानों का सर्वेक्षण करते हुए शहीद हो गया। आईएस ने अदनानी की मौत का बदला लेने का भी संकल्प लिया था।

वहीं, पेंटागन ने कहा था कि उसने अल बाब शहर के पास एक हमले में आईएसआईएस के नेता को निशाना बनाया था और वह अभी इस हमले के नतीजों का आकलन कर रहा है। अमेरिका ने इस बात की पुष्टि की है कि उसने इस क्षेत्र में अदनानी को निशाना बनाकर हवाई हमला किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.