संजय राउत के बाद अब उनकी पत्नी वर्षा राउत को ED ने भेजा समन, 8 तारीख तक हिरासत में भेजा गया संजय राउत को.

पात्रा ‘चॉल’ घोटाले के मामले में गिरफ्तार शिवसेना सांसद संजय राउत की मुश्किलें इस वक्त कम होने का नाम नहीं ले रही हैं जहां एक ओर कोर्ट ने उन्हें 8 अगस्त तक प्रवर्तन निदेशालय कि हिरासत में भेज दिया है वहीं दूसरी ओर उनकी पत्नी वर्षा राउत को भी पूछताछ के लिए समन जारी कर शुक्रवार को सुबह 11 बजे तक हाजिर होने को कहा हैं।

क्यों भेजा गया वर्षा राउत को समन

ईडी के अनुसार कि वर्षा राउत के खाते में लेन-देन का ब्यौरा देखने बाद समन जारी किया गया हैं। ईडी ने कहा की उनके खाते में असंबंधित व्यक्ति के द्वारा 1.08 करोड़ रुपये की राशि भेजी गई थी. ज्ञात हो कि अप्रैल में ईडी ने इस जांच के तहत राउत की पत्नी वर्षा राउत और उनके दो सहयोगियों की 11.15 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति को अस्थायी रूप से जब्त कर लिया है.

ंजय राउत एवं उनकी पत्नी वर्षा राउत

आपको बताते चले कि ED ने गोरेगांव स्थित पात्रा ‘चॉल’ के पुनर्विकास में हुए कथित घोटाले और उनकी पत्नी के संपत्ति से जुड़े वित्तीय लेनदेन के संबंध में राउत को रविवार को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया था कोर्ट ने पहले राउत की हिरासत 4 तारीख तक रखी थी एवं आज फिर से पेशी के बाद 8 तारीख तक कर दिया गया हैं. ईडी ने अदालत में अर्जी दी थी की आठ दिन की हिरासत को और बढ़ाया जायअ. ईडी ने कोर्ट में कहा था कि वह राउत से जुड़े 2.25 करोड़ रुपए की जांच कर रहा है, जिसे केंद्रीय एजेंसी ने कथित धन शोधन के एक मामले में उसकी संलिप्तता के लिए गिरफ्तार किया था.
अदालत के अनुसार हिरासत अवधि बढ़ाने की मुख्य वजह बताते हुए कहा हिरासत की वजह से ईडी ने जांच में काफी प्रगति की है.
सुनवाई के दौरान जब कोर्ट ने राउत से पूछा कि क्या उन्हें ईडी की हिरासत में कोई तकलीफ़ या कार्यकलापों के खिलाफ कोई शिकायत है तो उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ खास नहीं है. मैं हार्ट का पेशेंट हूं एवं मुझे जहां रखा गया हैं वह कमरा ‘एसी’ (वातानुकूलित) हैं, कमरे में कोई खिड़की और वेंटिलेशन नहीं है. अदालत ने इसपर ईडी से स्पष्टीकरण मांगा हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.