आनंद द्विवेदी,
रविवार को गुजरात समुद्री तट से कुछ दूरी पर ही भारतीय तटरक्षक बल के जहाज समुद्र पावक ने एक पाकिस्तानी नाव को पकड़ा है। इस नाव में 9 क्रू मेंबर्स थे जिनसे आधिकारिक पूछताछ के बाद अग्रिम जांच के लिए पोरबंदर ले जाया गया है।
प्राथमिक जांच में इनके मछुआरे होने के संकेत मिल रहे हैं जो गलती से भारतीय सीमा में घुस गए या फिर किसी अन्य मकसद से आये हैं। तटरक्षक बल इस लिए मुस्तैद है क्योंकि 2008 में ऐसे ही एक नाव में मुम्बई हमले में कुछ अतांकवादी भी समंदर के रास्ते से नाव के सहारे घुस आए थे।
गौरतलब है कि उरी हमले के बाद से ही देश के हर संवेदनशील हिस्से में हाइएलर्ट की घोषणा की गई है। सेना की सभी शाखाओं ने बेहद चाक चौबंद व्यवस्था कर रखी है। खासकर पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारत ने समुद्री सीमाओं की सुरक्षा और भी सघन कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तटरक्षक बल के पीआरओ विंग कमांडर अभिषेक मतिमान ने बताया कि,”सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गुजरात तट से कुछ दूर समुद्र में जहाँ पर हमारे जहाज और एयरक्राफ्ट तैनात हैं वहां से आज सुबह 10:15 बजे एक 9 क्रू मेंबर्स वाली पाकिस्तानी नाव को पकड़ा गया है।”