एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
पाक ने फिर एक बार अपना कायराना मिजाज़ साफ़ कर दिया है। जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर में पाकिस्तानी सैनिकों ने बुधवार (03 जनवरी) को फिर सीजफायर का उल्लंघन किया, जिसमें दुश्मनों ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों को अपना निशाना बनाया। इस दौरान पाकिस्तान की तरफ से की गई गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया है। जवाबी कार्रवाई करते हुए भारतीय सुरक्षा बलों ने भी दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। इतना ही नहीं आज पाकिस्तानी सैनिकों ने पुंछ में भी गोलीबारी की है।
सेना के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तानी सैनिकों ने सांबा सेक्टर के चक्क दरूमा में सीजफायर का उल्लंघन किया है। सीजफायर में शहीद हुए जवान का नाम आर पी हाजरे है। वह पश्चिम बंगाल के निवासी थे और बीएसएफ की 173वीं बटालियन के जवान थे।
गौरतलब है कि साल 2017 के आखिरी तारीख 31 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के लठपोरा कैम्प पर पाकिस्तानी आतंकियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कैम्प पर हमला बोल दिया था, इस दौरान पांच जवान शहीद हो गए थे जबकि तीन जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गए। वहीं सुरक्षा बलों ने जवाब में हमले में शामिल तीन आतंकियों को ढेर कर दिया था। इनमें से एक आतंकी जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक जवान का बेटा था। उसका नाम फरदीन अहमद खांडे था। उसकी उम्र मात्र 16 साल थी और वह 10वीं का छात्र था। फरदीन राज्य के त्राल इलाके का निवासी था।